उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम पर अवैध वसूली के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल 4 फरार आरोपियों पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है. आरोपियों में कांग्रेस नेता, मंदिर कर्मचारी और 2 मीडियाकर्मी का नाम शामिल है. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में पूरी सच्चाई उजागर की जाएगी.
4 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, चारों चल रहे फरार
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के अनुसार, "पिछले एक महीने से चल रही जांच में मंदिर के नंदी हॉल प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे, प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव, राजेंद्र सिसोदिया, आईटी सेल के राजकुमार सिंह, भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा, क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र पंवार और ओमप्रकाश माली के बीच साजिश की बात सामने आई है.