मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाज नहीं आ रहे लोग, महाकाल मंदिर में लड़कियों ने बनाई रील, प्रशासन सख्त - GIRL MADE REELS IN MAHAKAL TEMPLE

उज्जैन महाकाल मंदिर और महाकाल लोक में फिल्मी गानों पर बनी 2 रील्स वायरल हो रही है. जिस पर मंदिर प्रशासन ने नाराजगी जताई है.

MAHAKAL TEMPLE RILS VAIRAL
मंदिर में फिल्मी गानों पर बनी रील्स वायरल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 6:47 PM IST

उज्जैन: तीर्थ नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक श्रद्धालु की आस्था का केंद्र है. यहां श्रद्धालुओं द्वारा फिल्मी गानों पर रील्स बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाओं ने मंदिर प्रशासन और पुजारियों को नाराज कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया में महाकाल मंदिर और महाकाल लोक में फिल्मी गानों पर बनी 2 रील वायरल हो रही है. जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे भगवान का अपमान बता रहे हैं.

मंदिर में फिल्मी गानों पर बनी रील्स वायरल

बता दें कि सोशल मीडिया में महाकाल मंदिर से जुड़े 2 वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहला वीडियो महाकाल मंदिर प्रांगण का है, वहीं दूसरा वीडियो महाकाल लोक का है. इससे पहले भी कई बार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. वहीं महाकाल मंदिर में श्रद्धालु मोबाइल नहीं ले जाए, इसके लिए महाकाल लोक के मानसरोवर में 10 हजार मोबाइल लॉकर की व्यवस्था की गई है.

युवतियों द्वारा रील्स बनाने पर प्रशासन सख्त (ETV Bharat)

पहले भी मामला हो चुका है दर्ज

मंदिर प्रबंधन द्वारा महाकाल मंदिर और महाकाल लोक में मोबाइल ले जाने पर रोक के बावजूद श्रद्धालु मोबाइल से फोटो खींचने और रील्स बनने से बाज नहीं आ रहे हैं. श्रद्धालुओं के फिल्मी गानों पर रील्स लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में युवतियों ने महाकाल लोक में भगवान शिव की प्रतिमा और मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसके पहले भी 6 अप्रैल 2024 को महाकाल मंदिर में रील्स बनाने के दौरान महिला सुरक्षा कर्मी से युवती श्रद्धालु ने मारपीट कर दी थी. जिसकी शिकायत महाकाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज की थी.

मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंची

एक वीडियो में युवती 'ये दिल तो प्यार मांगे है, सच्चा दिलदार मांगे है' गाने पर महाकाल लोक में भगवान शिव की प्रतिमा की ओर इशारा करते हुए नजर आ रही है. वहीं दूसरे वीडियो में युवती महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. इन घटनाओं से मंदिर की मर्यादा पर सवाल उठे रहे हैं. इसको लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि " ऐसे वीडियो बनाना पूरी तरह अनुचित है. यह मंदिर की पवित्रता और गरिमा को ठेस पहुंचाता है. प्रशासन पहले भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन हो रहा है. हमने सख्ती बढ़ाने की मांग की है."

कड़ी की जाएगी चेकिंग व्यवस्था

महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने कहा, "हमने मोबाइल प्रतिबंध के तहत 10 हजार मोबाइल लॉकर सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके बाद भी कुछ श्रद्धालु नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. अब चेकिंग को और कड़ा किया जाएगा, ताकि मंदिर की मर्यादा बनी रहे. श्रद्धालु फिर भी चोरी चुपके मोबाइल को ले जाते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details