उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को प्रातःकाल 4 बजे होने वाली भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. प्रातः काल मंदिर के जैसे ही पट खुले तो महाकाल मंदिर के पुजारी ने भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक कर स्नान कराया. इसके बाद पुजारियों ने भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया. इसके बाद भगवान महाकाल ने भगवान राम के रूप में श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. भगवान का ये रूप देखकर भक्त भावविभोर हो गए.
महाकाल के शिवलिंग पर राम की छवि
भगवान महाकाल के शिवलिंग पर श्रीराम की छवि देखकर श्रद्धालु अभिभूत हो गए. श्रद्धालुओं ने फुलझड़ी जलाकर भगवान महाकाल और श्री राम का स्वागत किया. बता दें कि अयोध्या में आज प्रभु श्री राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. इसके बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर सभी देशवासियों के लिए खोल दिया जाएगा. प्रभु श्रीराम के आने का कई वर्षों से देशवासी इंतजार कर रहे थे, आज वह पूरा होगा. भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए भक्त बेचैन हैं.