मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान महाकाल ने श्रीराम के रूप में दिए दर्शन तो भक्त हुए भावविभोर, इस अंदाज में किया स्वागत - महाकाल भक्त भावविभोर

उज्जैन में श्री महाकलेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल ने भस्म आरती के दौरान भक्तों को श्री राम के रूप में दर्शन दिए. श्रद्धालुओं ने फुलझड़ी जलाकर स्वागत किया. Ujjain Mahakal Bhasm aarti

Ujjain Mahakal Bhasm aarti
महाकाल ने श्रीराम के रूप में दिए दर्शन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 9:47 AM IST

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को प्रातःकाल 4 बजे होने वाली भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. प्रातः काल मंदिर के जैसे ही पट खुले तो महाकाल मंदिर के पुजारी ने भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक कर स्नान कराया. इसके बाद पुजारियों ने भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया. इसके बाद भगवान महाकाल ने भगवान राम के रूप में श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. भगवान का ये रूप देखकर भक्त भावविभोर हो गए.

महाकाल ने श्रीराम के रूप में दिए दर्शन तो भक्त हुए भावविभोर

महाकाल के शिवलिंग पर राम की छवि

भगवान महाकाल के शिवलिंग पर श्रीराम की छवि देखकर श्रद्धालु अभिभूत हो गए. श्रद्धालुओं ने फुलझड़ी जलाकर भगवान महाकाल और श्री राम का स्वागत किया. बता दें कि अयोध्या में आज प्रभु श्री राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. इसके बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर सभी देशवासियों के लिए खोल दिया जाएगा. प्रभु श्रीराम के आने का कई वर्षों से देशवासी इंतजार कर रहे थे, आज वह पूरा होगा. भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए भक्त बेचैन हैं.

महाकाल ने श्रीराम के रूप में दिए दर्शन,फुलझड़ी जलाकर किया स्वागत

ये खबरें भी पढ़ें...

फुलझड़ी जलाकर किया स्वागत

उज्जैन में सोमवार को भगवान महाकाल की भस्म आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने भी नहीं सोचा होगा कि भगवान महाकाल श्रीराम के रूप में दर्शन देंगे. जैसे ही पुजारी ने भगवान महाकाल का राम के रूप में श्रंगार किया तो श्रद्धालु अपने को रोक नहीं पाए. श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल और जय श्री राम के जयकारे लगाए और फुलझड़ी जलाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details