उज्जैन:तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार शाम अमरपुरा क्षेत्र में एक जर्जर मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मकान में किराए से रह रही 52 वर्षीय महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई. जबकि उनका 27 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसको उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
मकान की हालत पहले से थी जर्जर
उज्जैन के तोपखाना क्षेत्र के अमरपुरा में स्थित जहूर लाला के मकान में रईसा बी अपने बेटे हैदर के साथ पिछले दो साल से किराए पर रह रही थीं. मकान की स्थिति बहुत खराब थी और तीन दिन की बारिश ने इसे और जर्जर बना दिया था. रईसा बी और हैदर बारिश रुकने के बाद मरम्मत करवाने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया.
बारिश के चलते भर-भराकर गिरी छत
सोमवार की शाम जब रईसा बी और हैदर मकान के अंदर बैठे थे, तभी अचानक छत भर-भराकर गिर पड़ी और दोनों मलबे में दब गए. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.