उज्जैन:नईपेठ इलाके में स्थित प्राचीन मां गजलक्ष्मी मंदिर दीपावली के अवसर पर भक्तों को आकर्षित कर रहा है. सफेद हाथी पर विराजमान देवी लक्ष्मी की प्रतिमा के दर्शन को लेकर दीपावली पर भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. भक्तों की यह भीड़ धनतेरस से पहले ही शुरू हो जाती है और भाई दूज तक चलती है. इस साल धनतेरस से अभी तक 25 हजार श्रद्धालु यहां दर्शन का लाभ ले चुके हैं. दीपावली के खास मौके पर 55 लाख रुपये की नोटों से मंदिर को सजाया गया है.
55 लाख रुपये की नोटों से सजा मंदिर
गजलक्ष्मी मंदिर के पुजारी सागर शर्मा ने बताया कि, "गजलक्ष्मी मंदिर लगभग दो हजार साल पुराना है. दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों पर माता की विशेष कृपा बरसती है. स्कंद पुराण में भी वर्णित इस मंदिर का महत्व भक्तों के लिए बहुत गहरा है. गजलक्ष्मी को राजा विक्रमादित्य की राजलक्ष्मी के रूप में भी जाना जाता था. वे स्वयं देवी की आराधना करते थे. अभी तक पिछले 5 दिनों में यहां पर 25 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और 4 हजार लीटर दूध चढ़ाया जा चुका है."
इसे भी पढ़ें: |