इंदौर। हिन्दू धर्म में देवताओं के कई रूप हैं. लोग अलग-अलग देवी-देवताओं में आस्था रखते हैं और उनकी अलग-अलग तरीके से पूजा भी करते हैं. कुछ लोगों की आस्था मंदिर की मूर्ति में होती है तो कुछ लोगों को पेड़ में भी ईश्वर नजर आते हैं. भक्त अलग-अलग चीजें अर्पित करके अपने अराध्य से मुरादें मांगते हैं. कईयों का तरीका पारंपरिक होता है तो कई अनूठे तरीके से भगवान से मन्नत मांगते हैं. लेकिन ये सब मान्यताओं पर निर्भर करता है. इसी तरह उज्जैन के महिदपुर में एक आम के पेड़ पर घड़ी चढ़ाने की परंपरा है. जिसकी वजह से इसे घड़ी वाले बाबा कहते हैं. कहा जाता है कि यहां मांगी हुई मुरादें पूरी हो जाती हैं.
घड़ी चढ़ाने से बुरा समय टल जाता है
दरअसल, उज्जैन के महिदपुर तहसील के ग्राम ढाबला में एक आम का पेड़ है, जिस पर लोग आते-जाते समय घड़ी चढ़ाते हैं. मान्यता है कि इस पेड़ के नीचे घड़ी वाले बाबा का देवस्थान है, जहां लोग अपनी परेशानियां बताते हैं और घड़ी वाले बाबा के दरबार में पेड़ पर घड़ी बांधकर चले जाते हैं. अपने तरह की अनूठी परंपरा को लेकर श्रद्धालुओं की मान्यता है कि पेड़ पर घड़ी चढ़ाने से मन्नत मांगने वाले भक्त का बुरा समय टल जाता है और अच्छा वक्त शुरू हो जाता है.
ये भी पढ़ें: |