उज्जैन: जिले के महिदपुर रोड थाना क्षेत्र में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. आरोप है कि पारिवारिक विवाद में पति ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है. मृतक दंपति के 2 बच्चे हैं. घटना के बाद गांव और परिवार में सन्नाटा पसरा है.
पत्नी के चरित्र पर करता था संदेह
दरअसल, सिंहदेवाला गांव निवासी मृतक शराब का आदी था. वह हमेशा पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. इसी वजह से दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. शनिवार को उसने पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंची एंबुलेंस की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.