मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, फिर पति ने उठाया खौफनाक कदम - UJJAIN MURDER CASE

उज्जैन में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी. आरोपी मृतका के चरित्र पर करता था शक.

UJJAIN MURDER CASE
उज्जैन में पत्नी को उतारा मौत के घाट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 1:52 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 2:09 PM IST

उज्जैन: जिले के महिदपुर रोड थाना क्षेत्र में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. आरोप है कि पारिवारिक विवाद में पति ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है. मृतक दंपति के 2 बच्चे हैं. घटना के बाद गांव और परिवार में सन्नाटा पसरा है.

पत्नी के चरित्र पर करता था संदेह

दरअसल, सिंहदेवाला गांव निवासी मृतक शराब का आदी था. वह हमेशा पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. इसी वजह से दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. शनिवार को उसने पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंची एंबुलेंस की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या के बाद भाग गया था पति

पत्नी के मौत की खबर सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया. जब पुलिस ने तलाशी शुरू की तो पता चला की उसने भी आत्महत्या कर ली है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया है. दंपति के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 11 और 15 साल है.

एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा, "मामले की जांच जारी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक शराब पीने का आदी था. जिस कारण पत्नी से अक्सर विवाद होता था. इसी को लेकर उसने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है."

Last Updated : Feb 23, 2025, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details