उज्जैन: मध्यप्रदेश के महू में 27 जनवरी को कांग्रेस की 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली' की तैयारी के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को उज्जैन पहुंचे. पटवारी ने उज्जैन के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर कहा "ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग संविधान बचाओ रैली में भाग लें." जीतू पटवारी ने हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर रोष जताया और कहा "बीजेपी और संघ की विचारधारा देश को बांटने वाली है. आज हमें सभी धर्म व जाति से इतर संविधान बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है."
संविधान बचाने के लिए लड़ती रहेगी कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारीने कहा "आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि 1947 में देश को स्वतंत्रता नहीं मिली. संविधान बचाने के लिए कांग्रेस 27 जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रैली आयोजित करेगी. इस रैली में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे. यह रैली न केवल संविधान की रक्षा का आह्वान करेगी बल्कि संघ और भाजपा की नीतियों का विरोध करने का माध्यम बनेगी."
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (ETV BHARAT) उज्जैन और मंदसौर की कांग्रेस कार्यकारिणी के साथ बैठक
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उज्जैन और मंदसौर की कांग्रेस कार्यकारिणी के साथ बैठक की. उज्जैन के क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पटवारी ने कहा "भाजपा और आरएसएस लगातार संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान कर रही है." इसके साथ ही पटवारी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा. पटवारी ने गोविंद सिंह राजपूत और परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर तीखे वार किए.
उज्जैन और मंदसौर की कांग्रेस कार्यकारिणी के साथ बैठक (ETV BHARAT) मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लगाए गंभीर आरोप
पटवारी ने कहा, "सौरभ शर्मा की डायरी और सोने के बिस्कुट बरामद होना इस सरकार की सच्चाई को उजागर करती है. गोविंद सिंह राजपूत पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. अगर सही जांच हो तो पूरा मंत्रिमंडल जेल के पीछे होगा." इंदौर विधायक महेंद्र हार्डिया के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी ने कहा, "यह भाजपा का असली चेहरा है. अधिकारियों को धमकाना और असभ्य व्यवहार करना उनके चाल और चरित्र को दर्शाता है."