मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू का ऐलान, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बनाएंगे मेगा एयरपोर्ट - AIRPORT IN UJJAIN

भारत के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद ऐलान किया कि बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए वो एक बड़ा एयरपोर्ट बनवाएंगे.

union minister at mahakal temple
राममोहन नायडू ने किया महाकालेश्वर मंदिर में भगवान का दर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 8 hours ago

Updated : 7 hours ago

उज्जैन: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री व टीडीपी नेता राममोहन नायडू रविवार को उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. केंद्रीय मंत्री महाकालेश्वर मंदिर में पहली बार भगवान का दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की संभावनाओं पर भी मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर उज्जैन में एयरपोर्ट की सुविधा विकसित करने के लिए हर संभव मदद करेगी.

काफी दिनों से थी महाकाल दर्शन की इच्छा

केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह पर भगवान महाकाल का विधि-विधान से पूजन किया. पूजा का संचालन पुजारी आशीष कर रहे थे. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया. मंदिर परिसर में उनके साथ स्थानीय सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा उज्जैन में एयरपोर्ट की है जरूरत (ETV Bharat)

मंदिर परिसर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, '' पहली बार महाकाल के दर्शन करने के लिए आया हूं, काफी दिनों से बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा थी. स्थीनीय सांसद अनिल फिरोजिया जी भी लंबे समय से यहां दर्शन के लिए बुला रहे थे और आज ये मुमकिन हुआ. यहां के सीएम और सांसद मुझे उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की बात कह चुके हैं. हम राज्य सरकार के साथ मिलकर यहां एयरपोर्ट बनाने की संभावनाओं पर विचार करेंगे.''

केंद्र सरकार करेगी पूरी मदद

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा, "राज्य सरकार ने एयरपोर्ट की मांग रखी है. हम इस मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. उज्जैन विश्वभर में एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में जाना जाता है, केंद्र सरकार इस दिशा में पूरा समर्थन देगी ताकि उज्जैन देश और विदेश से बेहतर कनेक्टिविटी पा सके. आंध्रप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं, इसलिए एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं की आवश्यकता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.

उन्होंने महाकाल लोक परियोजना और मंदिर परिसर के विकास कार्यों की खूब प्रशंसा की. कहा कि इस परियोजना ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को और सुखद बनाया है.

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details