मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह पर उज्जैन में अद्भुत नजारा - SHRI RAMLALA PRAN PRATISHTHA

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरे होने पर उज्जैन के मंदिरों की छटा ही निराली दिखी.

Shri Ramlala Pran Pratishtha
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह पर जश्न (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 3:48 PM IST

उज्जैन :अयोध्या के राम मंदिर में एक साल पहले 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. एक साल पूरा होने की खुशी में बुधवार को उज्जैन में अलग ही नजारा दिखा. जगह-जगह भक्ति के कार्यक्रम में आम लोगों के साथ ही संत समाज भी भगवान श्री राम के भजनों पर झूमते रहे. खुशी मना रहे लोगों का कहना है कि आज का दिन पूरे भारत के लिए ऐतिहासिक और धार्मिक उत्सव का प्रतीक है. 500 साल के इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी.

सांदीपनि आश्रम में विशेष पूजा और आरती

उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में भगवान कृष्ण, बलराम और सुदामा की आरती कर, भगवान राम की स्थापना दिवस की प्रथम वर्षगांठ पर विशेष पूजा-अर्चना की गई. आरती के दौरान जय श्री राम के जयकारे लगे. आरती के बाद काफी देर तक श्रीराम के भजनों पर लोग झूमते रहे. इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी आनंदित दिखे. सभी भक्तिरस में डूबते दिखे. श्री स्वामी रामानंद संत आश्रम के रामानंद हनुमान मंदिर में भी विशेष आयोजन हुआ.

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरा होने पर विशेष पूजा-पाठ (ETV BHARAT)
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह पर बच्चे भी खुश (ETV BHARAT)

श्रद्धालु बोले- आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक

संतों और भक्तों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर काफी देर तक भजनों पर डांस किया. श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान राम के मंदिर में विराजित होने का एक साल पूरे होने की यह खुशी किसी पर्व से कम नहीं है. हमारे लिए तो ये नए वर्ष की शुरुआत जैसा है. पुणे से उज्जैन मंदिरों के दर्शन करने आएमनोज बलरिया और मंगेश ने बताया कि "इतनी खुशी आज तक महसूस नहीं की. ऐसा लग रहा है जैसे आज से नए साल की शुरुआत हो रही हो." श्री स्वामी रामानंद संत आश्रम मुनि चरण दास त्यागी और बालक दास त्यागीने कहा "आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details