मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में, नंदी के कान में बोली मनोकामना - Narendra Singh Tomar in Ujjain - NARENDRA SINGH TOMAR IN UJJAIN

भाजपा के कद्दावर नेता और वर्तमान में एमपी विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां नंदी हॉल से दर्शन करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदी के कान में मनोकामना कहते भी नजर आए.

NARENDRA SINGH TOMAR IN UJJAIN
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Jun 25, 2024, 10:39 AM IST

उज्जैन.मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे. गर्भ गृह की चौखट बंद होने से उन्होंने बाहर से ही बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और पूजन किया. दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल हमें ऐसी शक्ति और सामर्थ्य दें, जिससे हम सभी अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें.

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में (ETV BHARAT)

नंदी हॉल में किया जाप, मांगी मनोकामना

महाकाल के दर्शन करने के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नंदी हॉल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप किया और फिर नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना बताई. इस दौरान महाकाल मंदिर में उपस्थित पुजारियों ने उन्हें त्रिपुंड तिलक लगाया और पूजन संपन्न कराया. इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नंदी के कान में मनोकामना बोलते नरेंद्र सिंह तोमर (ETV BHARAT)

Read more -

मध्यप्रदेश के 8 शहरों में शुरू हुई एयर टैक्सी सर्विस, बेहद कम किराए में करें प्राइवेट जेट जैसा सफर

हर दिन पहुंच रहे वीआईपी

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में हर दिन बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने नेता, फिल्म स्टार्स, उद्योगपति और सिलेब्रिटी पहुंचते हैं. पिछले कुछ समय में यहां बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, एक्टर अंशुमन खुराना, कॉमेडियन भारती, सुनील शेट्टी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी, रवीना टंडन, परिणीति चोपड़ा, सिंगर जुबिन नौटियाल, क्रिकेटर केएल राहुल, उमेश यादव, सिंगर शहनाज अख्तर, गोविंदा, हेमा मालिनी, मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी समेत कई सिलेब्रिटी दर्शन करने पहुंचे हैं.

Last Updated : Jun 25, 2024, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details