मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल की नगरी में मां दुर्गा अवतरित, हेमा मालिनी ने दी शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति - ujjain baba mahakal hema malini

Hema Malini Present Shivdurga Drama : उज्जैन में चल रहे विक्रम उत्सव में फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी की शानदार प्रस्तुति ने चार चांद लगा दिए. महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हुए इस आयोजन में हेमा मालिनी ने शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका से दर्शकों का मन मोह लिया. हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया.

hema malini present shivdurga drama
शिव-पार्वती विवाह और महिषासुर वध का मंचन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 7:00 PM IST

'महाकाल की नगरी में प्रस्तुति देना मेरा सौभाग्य'

उज्जैन।महाकाल की नगरी में अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी शानदार नृत्य कला से सबका मन मोह लिया. यहां आयोजित विक्रम उत्सव में हेमा मालिनी ने साथी कलाकारों के साथ शिवदुर्गा नृत्य नाटिका की ऐसी प्रस्तुति दी कि मानो भगवान महाकाल की नगरी में उनके स्वरूप में मां दुर्गा अवतरित हो गई हों. यहां प्रस्तुत नृत्य नाटिका में उन्होंने मां दुर्गा और सती के साथ कई रूपों में प्रेम,भक्ति और रौद्र रस का भावपूर्ण मंचन किया.

शिवदुर्गा नृत्य नाटिका में हेमा मालिनी
हेमामालिनी ने माता पार्वती, नौदुर्गा रूप, चंडी, सती समेत कई रूपों में दी नृत्य प्रस्तुति
मां दुर्गा ककी प्रस्तुति देती हेमा मालिनी

शिव-सती कथा से हेमा मालिनी ने की शुरुआत

विक्रमोत्सव में शिरकत करने पहुंची हेमा मालिनी ने अपने ग्रुप के साथ शिव सती कथा,दक्ष वध,शिव तांडव,बम लहरी,शिव पार्वती विवाह,नमस्तस्यै की प्रस्तुति दी. हेमा मालिनी ने नृत्य नाटिका की शुरुआत शिव सती कथा से की. जिसमें सती का किरदार निभाते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रस्तुति दी. इस दौरान प्रेम,भक्ति व रौद्र रस के भावपूर्ण नृत्य मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया. रंगारंग कार्यक्रम में हेमा मालिनी की प्रस्तुति देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. दर्शकों ने बीच-बीच में हर-हर महादेव का उद्घोष कर कलाकारों की ऊर्जा में चार-चांद लगा दिए.

हेमा मालिनी ने नृत्य नाटिका की शुरुआत शिव सती कथा से की
विक्रमोत्सव में हेमा मालिनी की अद्भुत प्रस्तुति

शिव-पार्वती विवाह और महिषासुर वध का मंचन

हेमा मालिनी ने दुर्गा सप्तशती पर आधारित नृत्य नाटिका दुर्गा का मंचन किया. हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका और महिषासुर मर्दिनी रूप की प्रस्तुति ने सभागार में बैठे दर्शकों को मंत्र मुग्‍ध कर दिया. हेमा मालिनी ने माता पार्वती, नौदुर्गा रूप, चंडी, सती समेत कई रूप में नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान शिव-पार्वती विवाह और महिषासुर का वध पूरे गीत-संगीत और शास्त्रीय नृत्य में पिरोकर दिखाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

शिव दुर्गा नाटिका की प्रस्तुति देते हेमा मालिनी

'महाकाल की नगरी में प्रस्तुति देना मेरा सौभाग्य'

मंच से हेमामालिनी ने जय-जय महाकाल कहते हुए सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि "महाकाल की नगरी में नृत्य नाटिका दुर्गा प्रस्तुत करते हुए बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा है. यहां प्रस्तुति देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आप सब लोग यहां पर आकर पधारे हैं यह प्रोग्राम देखने के लिए इसके लिए धन्यवाद. मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं. शिवरात्रि के एक दिन पहले हमारा यह नृत्य नाटक प्रस्तुत हो रहा है".बता दें कि कार्यक्रम में हेमा मालिनी की प्रस्तुति देखने सीएम मोहन यादव भी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:

हेमा मालिनी ने उज्जैन पहुंचकर लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, इस्कान मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

महाशिवरात्रि पर करें महाकाल के प्रथम श्रृंगार के दर्शन, 44 घंटे लगातार दर्शन देंगे भोलेनाथ

फिर पहुंची महाकाल से आशीर्वाद लेने

महाशिवरात्रि पर्व पर मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन कर भगवान श्री महाकालेश्वर का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी पीड़ा भी जाहिर की और कहा कि शिवलिंग के सामने वीआईपी और पंडित पुजारी खड़े हो जाते हैं जिससे पीछे से दर्शन करने वाले आम दर्शनार्थियों को भगवान के दर्शन करने में असुविधा होती है. इसके बाद मंदिर प्रशासक ने निर्देश दिए की आम दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए कर्मचारी विशेष रूप से ध्यान दें. बता दें कि गुरुवार को भी हेमा मालिनी ने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए थे.

उज्जैन में हेमा मालिनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details