उज्जैन। जिले से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील के हरबा खेड़ी गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. शिप्रा नदी पर बने स्टॉप डैम में नहाने गए पांच बालकों में से दो बालकों की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. दोनों बालकों विजयपाल की उम्र 14 व 16 साल है. महीदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है.
दोस्तों के साथ नहाने गए थे दो भाई
जानकारी के मुताबिक, महिदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 16 वर्षीय विजयपाल सिंह और 14 वर्षीय लखन सिंह दोनों चचेरे भाई हैं. शुक्रवार को दोनों भाई अपने दोस्तों के साथ शिप्रा नदी पर बने स्टॉप डैम पर नहाने गए थे. तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों चचेरे भाई डूब गए. ग्रामीणों को जैसे ही खबर लगी दोनों का रेस्क्यू ऑपरेशन कर डेम से बाहर निकाला और महिदपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर महिदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है.
Also Read: |