राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एसीबी कार्यालय में यूडीसी की जोहड़ में डूबने से मौत, छुट्टी पर आया था गांव - Youth drowned to death in pond

नीमकाथाना में एक जोहड़ में डूबने से पुराना वास निवासी एक युवक की मौत हो गई. वह जयपुर एसीबी में यूडीसी के पद पर कार्यरत था. वह छुट्टी पर गांव आया हुआ था.

Youth drowned to death in pond
यूडीसी की जोहड़ में डूबने से मौत (ETV Bharat Neem Ka Thana)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 5:53 PM IST

नीमकाथाना: जिले के सदर थाना इलाके की पुराना वास में जोहड़ में डूबने से जयपुर एसीबी कार्यालय में तैनात यूडीसी की मौत हो गई. घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीण और परिजनों की कड़ी मशक्कत के बाद यूडीसी को निकाला और उसे जिला अस्पताल लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर उपखंड अधिकारी राजवीर यादव और पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार पुराना वास निवासी खेमचंद जयपुर एसीबी में यूडीसी के पद पर कार्यरत था. वह छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था. आज सुबह घर से अपने खेत में जा रहा था, तभी रास्ते में जोहड़े में पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:लूणी नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत - Three youths drowned in Luni river

जब घटना की जानकारी आसपास के लोगों और परिजनों को लगी, तो लोग मौके पर पहुंचे और मृतक हेमचंद को बाहर निकाला. उसे नीमकाथाना जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल ने बताया कि मृतक पुराना वास का निवासी है. वह जयपुर एसीबी कार्यालय में यूडीसी के पद पर कार्यरत था. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details