राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में 7 फरवरी से शुरू होगा वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल, 15 देशों के 150 कलाकार और 22 बैंड देंगे प्रस्तुतियां - WORLD MUSIC FESTIVAL

उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 फरवरी से शुरू होगा. इसमें 15 से अधिक देशों के 22 अंतरराष्ट्रीय बैंड अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल
उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2025, 12:56 PM IST

उदयपुर : विश्व संगीत महोत्सव का सातवां संस्करण 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगा. राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, सहर (SEHER) व हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के तत्वावधान में होने वाले इस महोत्सव की थीम 'सारंगी जैसे भूले-बिसरे संगीत वाद्ययंत्रों और राजस्थान की परंपराओं का संरक्षण और प्रचार' रखी गई है. यह आयोजन सभी के लिए निःशुल्क रहेगा, जो इसे हर वर्ग के लिए एक विशेष सांस्कृतिक अनुभव बनाता है.

सहर के संस्थापक संजीव भार्गव ने बताया 'वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल संगीत की विविधता का एक अनूठा उत्सव है. यह पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के कलाकारों को मंच प्रदान करता है, ताकि वे अपनी कला के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ सकें और यादगार अनुभव दे सकें. यह महोत्सव संगीत की वह शक्ति दिखाता है, जो संस्कृतियों को जोड़ने और बाधाओं को दूर करने में सक्षम है.

पढे़ं.यूरोपीय संघ इस बार भी होगा JLF का साझेदार, 10 यूरोपीय देशों के लेखक आएंगे मंच पर

यह रहेगा खास आयोजन :इस महोत्सव में 15 से अधिक देशों के 22 अंतरराष्ट्रीय बैंड अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें अर्जेंटीना, ईरान, स्वीडन, स्पेन, आइवरी कोस्ट, कुर्दिस्तान, जर्मनी, हंगरी और रीयूनियन आइलैंड जैसे देश शामिल हैं. इनमें से कई कलाकार भारत में पहली बार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही भारतीय संगीत जगत की मशहूर हस्तियां शान, कर्ष काले, कनिका कपूर और फरीदकोट जैसे कलाकार भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे. यह महोत्सव न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होने वाला है.

उदयपुर विश्व संगीत महोत्सव को उदयपुर के तीन प्रतिष्ठित स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव की शुरुआत 8 और 9 फरवरी को सुबह 8 से 10 बजे तक मांझी के घाट पर शांतिपूर्ण ध्यान सत्रों से होगी. सिटी पैलेस, जग मंदिर और हेरिटेज होटलों के मनमोहक दृश्य इन सत्रों को सूर्योदय के समय खास बना देंगे. इसके बाद दोपहर के सत्र फतेह सागर पाल पर आयोजित होंगे, जो 8 और 9 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक चलेंगे. यहां दर्शक झील के किनारे बैठकर रोमांटिक संगीत का आनंद ले सकेंगे. शाम के कार्यक्रमों का समापन गांधी ग्राउंड में होगा, जहां तीनों दिन शाम 6 से 10 बजे तक सितारों के नीचे हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस प्रस्तुत किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details