उदयपुर :उदयपुर में थाईलैंड की महिला को गोली मरने के मामले में रविवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि थाईलैंड की महिला को गोली मारने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और इसकी जांच शुरू की. साथ ही पुलिस ने उदयपुर के महाराणा भूपाल और पेसिफिक अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसके जरिए आरोपियों की शिनाख्त हो सकी और उन्हें दबोचा जा सका.
एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सामने आया कि महिला शहर के सूरजपोल थाना इलाके के होटल में पिछले चार-पांच दिनों से ठहरी थी. घटना वाले दिन महिला रात को करीब 1 बजे अपने होटल से कैब कर शहर के चित्रकूट नगर स्थित एक अन्य होटल में गई थी, जहां अपने चार साथियों के साथ बैठकर उसने शराब पार्टी की. वहीं, पार्टी के दौरान राहुल गुर्जर नाम के एक युवक ने महिला के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. ऐसे में महिला और राहुल के बीच झड़प हो गई. इसी बीच राहुल गुर्जर ने गुस्से में अपने देसी कट्टे को निकाला और महिला पर फायर कर दिया.