उदयपुर.व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते जानलेवा हमला कर ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में थाना फतेहनगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोनू पुत्र सुरेश निवासी वार्ड नंबर 2 सनवाड, रामलाल उर्फ माधुलाल पुत्र गणेश लाल, चेतन पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 4 सनवाड और कैलाश पुत्र रोशन लाल वार्ड नंबर 10 सनवाड को गिरफ्तार कर लिया है.
लाठी और पट्टों से मारपीट की: एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शनिवार को वार्ड नंबर 10 सनवाड निवासी नानू भील पुत्र नाथू की ओर से एक रिपोर्ट दी गई, जिसमें बताया गया कि वो और उसका छोटा भाई किशन ट्रैक्टर चलाते हैं. गांव सनवाड निवासी सोनू भी वहीं ट्रैक्टर चलाता है. परिवादी नानू का आरोप है कि उसने उन्हें सनवाड में ट्रैक्टर नहीं चलाने के लिए कई बार धमकी दी थी. शुक्रवार को कार में आए सोनू, रामलाल उर्फ माधुलाल, कैलाश और चेतन उसके भाई किशन और साथी पंकज निवासी जैवाणा को अगवा कर खरताणा व सनवाड के बीच एक होटल पर ले गए. यहां उन्होंने उनके साथ लाठी और पट्टों से मारपीट की. इलाज के दौरान उसके भाई किशन की मौत हो गई और पंकज गंभीर घायल हो गया.