उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त के रूप में 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए वितरित किए. इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद डॉ. मन्नालाल रावत विद्या भवन कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद किसानों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. ऐसे में किसानों को अपनी जरूरत के अनुसार उनका लाभ लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने मेवाड़ क्षेत्र में बांस मिशन की योजनाओं को भी धरातल पर लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस अवसर पर विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार तायलिया ने सांसद डॉ. रावत का स्वागत किया. संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में किसानों को बताया और क्षेत्र के किसानों की जोत कम होने के कारण होने वाली समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ. पीसी भटनागर ने केन्द्र की उपयोगी गतिविधियों के बारे में सांसद को बताया और बीज प्रतिस्थापन दर को बढ़ा कर किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया.