राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्राहक बनकर ज्वैलर की दुकान पर पहुंचे दो युवक, सोने की चेन लेकर फरार - Gold chain stolen in Kuchamancity

कुचामन सिटी में बुधवार को एक ज्वैलर की दुकान से सोने की चेन चोरी हो गई. सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Two youths reached the jeweler's shop posing as customers and ran away with the gold chain in kuchamancity
ग्राहक बनकर ज्वैलर की दुकान पर पहुंचे दो युवक, सोने की चेन लेकर फरार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 10:00 AM IST

ग्राहक बनकर ज्वैलर की दुकान पर पहुंचे दो युवक, सोने की चेन लेकर फरार

कुचामनसिटी.शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक सोने की चेन लेकर फरार हो गए. उनके जाने के बाद जब दुकानदार ने चैक किया तो तब उसे वारदात का पता लगा. उसने तुरंत सीसीटीवी में देखा तो उसमें चोरी की घटना कैद हो गई थी.

कुचामनसिटी थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि दुकानदार रामदेव सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने बताया कि उसकी श्री तिरुपति ज्वेलर्स के नाम से कुआं बाजार में दुकान है. बुधवार को दो युवक दुकान पर सोने का सामान खरीदने आए थे. इस दौरान उन्होंने 3600 रुपए की सोने की बाली खरीदी और उसके पैसे हाथों हाथ दे दिए.

इस भी पढ़ें:परिवार के लोग बहन के मायरा भरने गए, पीछे से चोर उड़ा ले गए 10 लाख के जेवर

इसे भी पढ़ें : दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 15 लाख रुपये लूटे, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस - Crime In Jaipur

इसके बाद दोनों ने भारी और नई डिजाइन की चेन दिखाने को कहा. कर्मचारियों ने कई चेन दिखाई, उसमें एक चेन पंसद आ गई. उसे अलग रखवाने की बात कहकर कुछ और दिखाने को कहा. इस दौरान वे एक डिब्बी को बार-बार खोलते बंद करते रहे. इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. फिर अचानक दोनों उठकर दोनों चले गए. दोनों के जाने के बाद कर्मचारी चेन गिनकर रखने लगे तो एक कम मिली. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों के चुराकर ले जाने की बात सामने आई. चोरी गई चेन 120 ग्राम सोने की है,जिसकी बाजार कीमत लगभग नौ लाख रुपए है.पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details