झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में सड़क दुर्घटना दो व्यक्ति की मौत, एक की हालत गंभीर - पाकुड़ में सड़क दुर्घटना

Two persons died in road accident. पाकुड़ में सड़क दुर्घटना हुई है. सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. ये दुर्घटना महेशपुर थाना क्षेत्र में हुई है.

Two youths died in road accident in Pakur
पाकुड़ में सड़क दुर्घटना दो व्यक्ति की मौत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 10:37 PM IST

पाकुड़: शनिवार को जिला में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल शख्स को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया है. जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र मालधारा गांव के पास दो मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर होने से ये हादसा हुआ है.

पाकुड़ में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अमरपाड़ा प्रखंड के आलुबेड़ा गांव निवासी निखेन मुर्मू अपनी बाइक से दवाई लेने के लिए सोनारपाड़ा आया था. यहां से दवाई लेकर अपने घर वापस जाने के क्रम में सामने से एक बाइक ने उनको धक्का मार दिया, जिससे वे सड़क पर गिर गये और जख्मी हो गये. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी.

इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही महेशपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में डॉक्टर्स ने राजू अंसारी और सेराजुद्दीन अंसारी को मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि निखेन को बेहतर इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

वहीं थाना प्रभारी महेशपुर सन्नी सुप्रभा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सदर अस्पताल में दो लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, पिकअप वैन और बाइक की टक्कर से हुआ हादसा

इसे भी पढे़ं- बोकारो में रेलकर्मी की मौतः ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवे ट्रैक मैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details