झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में सड़क दुर्घटना: ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - ROAD ACCIDENT

पाकुड़ में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. ट्रैक्टर के धक्के से यह हादसा हुआ है.

Road Accident In Pakur
कॉन्सेप्ट इमेज (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 9 hours ago

Updated : 8 hours ago

पाकुड़: जिले के महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य पथ पर शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना दो लोगों की जान गई है. ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई है. सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस घटनस्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया है. युवकों की पहचान सीलमपुर गांव निवासी देव मड़ैया और हाथीमारा गांव निवासी उमेश मड़ैया के रूप में की गई है.

बालू लदे ट्रैक्टर ने मारा धक्का

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाथीमारा गांव के निकट बालू लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक को धक्का मार दिया. इस कारण बाइक पर सवार दो युवक गिर गए. गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने जब जांच अभियान चलाया तो चालक ट्रैक्टर को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई है.

ट्रैक्टर चालक की तलाश में पुलिस

घटना की पुष्टि करते हुए महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. जबकि फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खोजबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. ट्रैक्टर के मालिक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

तालाब में पलट गया कोलकाता से लखीसराय जा रहा मालवाहक, कोहरा बनी वजह - ROAD ACCIDENT

हजारीबाग के हत्यारिन मोड़ पर बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, लगभग 20 लोग घायल - PEOPLE INJURED IN BUS ACCIDENT

गुमला में सड़क हादसाः दो बाइक की टक्कर में 2 की मौत, तीन घायल - ROAD ACCIDENT

Last Updated : 8 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details