लातेहारः जिला में जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. जंगली हाथियों ने जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोईया गांव में शुक्रवार की रात एक ग्रामीण को मार डाला. मृतक की पहचान मारंगलोइया गांव निवासी जानकी राणा के रूप में हुई है.
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मारंगलोईया के पास सड़क जाम कर दिया है. हालांकि डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने यब भी बताया कि वन विभाग के द्वारा हाथियों को भगाने के लिए बंगाल से टीम बुलाई जा रही है.
दरअसल, बालूमाथ थाना क्षेत्र के अलावे आसपास के इलाके में इन जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. जंगली हाथियों के द्वारा लगातार किसानों के फसलों को और घरों को ध्वस्त किया जा रहा है. स्थानीय लोगों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात किसान जानकी राणा अपने खेत के पास बने खलिहान में धान बांधने गए थे.
इसी दौरान हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया और जानकी राणा पर हमला कर दिया. जब तक जानकी राणा कुछ समझ पाते तब तक हाथियों ने उन्हें चपेट में ले लिया और पटक कर घायल कर दिया. इधर हाथियों के हमले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शोर मचाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और हाथियों को किसी प्रकार भगाया. घायल जानकी राणा को खेत से उठाकर ग्रामीण घर ले गए, परंतु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना के विरोध में सड़क जाम
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बालूमाथ-मुरपा सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में प्रतिदिन हाथियों का आतंक जारी है परंतु वन विभाग इस मामले में पूरी तरह उदासीन है. हाथियों को भगाने का कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण लगातार ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है. ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए थे कि हाथियों को भगाने की व्यवस्था की जाए और मृतक के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए.
डीएफओ का निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची
इधर लातेहार डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. वहीं जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का भी प्रयास किया. परंतु ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे.
इसे भी पढे़ं- जगंली हाथियों का उत्पात, रात भर डर के साए में रहे लोग - Wild elephants In Latehar - WILD ELEPHANTS IN LATEHAR
इसे भी पढे़ं- सरायकेला में जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचला, घटनास्थल पर ही हुई मौत - WILD ELEPHANT
इसे भी पढे़ं- निडर हाथियों का लीडर मचा रहा उत्पात, दिन में भी उजाड़ रहा खेत-खलिहान! - Wild elephant rampage - WILD ELEPHANT RAMPAGE