पटनाःबिहार के लखीसराय किऊल नदी में दो युवक डूब गए. एक युवक का शव बरामद किया गया है जबकि दूसरा लापता है. घटना जिला सामाहारणालय से एक किलोमीटर दूर महिसोना गांव के समीप की है. युवक की पहचान महिसोना निवासी गौरव कुमार पिता अजय भगत(20) साल तो दूसरा का नाम सन्नी कुमार(19) पिता दास जी के रूप में हुई है.
परिजनों में मचा कोहरामः घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. पुलिस के द्वारा गोताखोरों को बुलाया गया है. फिलहाल स्थानीय लोग भी शव को तलाशने में जुट गए हैं. एक युवक का शव बरामद किया गया है जबकि दूसरा युवक लापता बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
एक युवक लापताः स्थानीय लोगों का कहना है रविवार को करीब दस बजे के आसपास दोनों युवक स्नान के लिए किउल नदी आया था. स्नान करने के दरम्यान गढढ़े में जाने के कारण गौरव कुमार और सन्नी कुमार डूब गया. एक का तो शव बरामद हुआ है लेकिन दूसरे की तलाश जारी है. घटना को देख मृतक का भाई गोतम कुमार बेहोश हो गया जिसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे एसआई राजाराम शर्मा ने बताया कि दूसरे की तलाश जारी है.