बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दो युवकों को मिली 'तालिबानी सजा', चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला - Murder in Patna - MURDER IN PATNA

Youths Beaten To Death In Patna: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. आरोप है कि दोनों चोरी करने की नीयत से गोदाम में घुसे थे, उसी दौरान रंगे हाथों उन्हें पकड़ लिया गया. वहीं गोदाम मालिक और अन्य लोगों ने मिलकर उन्हें 'तालिबानी सजा' देते हुए मौत के घाट उतार दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Murder in Patna
पटना में दो युवकों की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2024, 11:48 AM IST

पटना: राजधानी पटना में तालिबानी फैसला करने का मामला सामने आया है. जहां चोरी करने गए दो युवक की मौके पर ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला दीघा थाना क्षेत्र के पॉलसन का है. जहां ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग करने के गोडाउन में देर रात चोरी की नीयत से दो चोर घुस गए थे. जैसे ही दोनों चोर चोरी करने की कोशिश करते, तभी वहां मौके पर मौजूद गोडाउन मालिक और कर्मियों ने उनको रंगे हाथों पकड़ लिया.

दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या: चोरों को पकड़ने के बाद गेट बंद कर जमकर पिटाई कर दी गई. जिसमें दोनो बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर दीघा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों जख्मी युवकों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले गए. जहा डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक मृतक की पहचान दीघा में रहने वाले राजेश्वर साह के पुत्र रोहित साह के रूप में हुई है.

पटना मों दो युवकों की हत्या (ETV Bharat)

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया: दूसरे मृतक की पहचान दीघा थाना क्षेत्र के उमेश राय के पुत्र राकेश राय के रूप में हुई है. घटना की सूचना दीघा थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी. सूचना पाकर मृतकों के परिजन दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक राकेश राय की पत्नी ने बताया की कल शाम 4 बजे उसके पति घर से निकले थे. सुबह पुलिस के द्वारा सूचना मिली की दानापुर अनुमंडल अस्पताल में राकेश भर्ती है, जिसके बाद यहां आकर देखा तो वो मृत पड़े हुए थे. बता दें कि मृतक राकेश के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.

"कल शाम 4 बजे दही चुरा खाकर निकले थे, सुबह पुलिस ने दानापुर अनुमंडल अस्पताल बुलाया था, कहा कि वहां राकेश भर्ती हैं. जिसके बाद हम लोग यहां पहुंचे तो देखा की वे मृत पड़े हुए हैं."-राकेश की पत्नी

पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार: वहीं एसडीपीओ 2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि 26 सितंबर की सुबह 3 बजे के करीब डायल 112 की टीम को सूचना मिली. बताया गया कि पॉलसन स्थित ट्रांफॉर्मर रिपेयरिंग की दुकान में चोरी की नियत से घुसे दो चोरों को पकड़ कर रखा गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पकड़े गए दोनों चोरों को पीट पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था. चोरों की पिटाई गोडाउन के मालिक राहुल और अन्य कर्मियों के द्वारा की गई है. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

"दोनो जख्मियों को इलाज से लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान दोनों जख्मियों की मौत हो गई. वहीं गोडाउन मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है"-दिनेश कुमार पांडेय, डीएसपी 2, पटना

पढ़ें-बांग्लादेश भेजते थे चोरी के मोबाइल, 6 गिरफ्तार, पटना में रेलवे पुलिस के खुलासे से हड़कंप - Mobile Snatchers Arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details