पटना: राजधानी पटना में तालिबानी फैसला करने का मामला सामने आया है. जहां चोरी करने गए दो युवक की मौके पर ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला दीघा थाना क्षेत्र के पॉलसन का है. जहां ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग करने के गोडाउन में देर रात चोरी की नीयत से दो चोर घुस गए थे. जैसे ही दोनों चोर चोरी करने की कोशिश करते, तभी वहां मौके पर मौजूद गोडाउन मालिक और कर्मियों ने उनको रंगे हाथों पकड़ लिया.
दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या: चोरों को पकड़ने के बाद गेट बंद कर जमकर पिटाई कर दी गई. जिसमें दोनो बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर दीघा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों जख्मी युवकों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले गए. जहा डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक मृतक की पहचान दीघा में रहने वाले राजेश्वर साह के पुत्र रोहित साह के रूप में हुई है.
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया: दूसरे मृतक की पहचान दीघा थाना क्षेत्र के उमेश राय के पुत्र राकेश राय के रूप में हुई है. घटना की सूचना दीघा थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी. सूचना पाकर मृतकों के परिजन दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक राकेश राय की पत्नी ने बताया की कल शाम 4 बजे उसके पति घर से निकले थे. सुबह पुलिस के द्वारा सूचना मिली की दानापुर अनुमंडल अस्पताल में राकेश भर्ती है, जिसके बाद यहां आकर देखा तो वो मृत पड़े हुए थे. बता दें कि मृतक राकेश के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.