कैमूर:बिहार में सांप डसने की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं. बिहार सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे और सातों दिन एंटी वेनम इंजेक्शन की व्यवस्था की गई है. अस्पताल पहुंचने वालों का त्वरित इलाज होता है. जिंदगी बच जाती है. वहीं कुछ ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जहां जानकारी के अभाव में लोग जान गंवा देते हैं. कैमूर में दो लोगों की जान तंत्र-मंत्र के चक्कर में चली गई. घंटों झाड़-फूंक का खेल चलता रहा. लेकिन सांस नहीं लौटी.
झाड़-फूंक में थम गई दोनों की सांसें: कैमूर में अलग-अलग गांव में दो लोगों को सांप ने डस लिया. दोनों लोग घर में सोये हुए थे तभी सांप ने डस लिया. दोनों के परिजन अस्पताल ले जाने की जगह झाड़फूंक कराने चले गये. झाड़ फूंक के चक्कर में काफी देर हो गई हो और उसकी जान चली गई. पहली घटना जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के होरीलापुर गांव और दूसरी घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के मेड़ गांव की है.
कैमूर में दो की सांप डसने से मौत:मृतक की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के होरीलापुर गांव निवासी भगवती प्रजापति के 30 वर्ष के पुत्र छोटेलाल प्रजापति और चैनपुर थाना क्षेत्र के मेड़ गांव निवासी लालजी ठाकुर का 45 वर्षीय पुत्र संजीव ठाकुर के रूप में की गई. वहीं घटना के बाद दोनों के परिजनों ने पुलिस सूचना दी. उसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने होरिलापुर गांव निवासी छोटेलाल प्रजापति के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है जबकि मेढ़ गांव निवासी के परिजनों ने शव को लेकर अपने गांव चले गए.
सोते समय युवक को सांप ने डसा: वहीं मृतक के ससुर जगदीश प्रजापति ने बताया कि यह कल रात को अपने घर में खाना खाने के बाद पलंग पर सोए हुए थे. रात एक जहरीला सांप चढ़ गया और उसे डस लिया. देखते ही देखते युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे झाड़-फूंक के लिए गांव में ही तांत्रिक के पास ले जाया गया. जहां उसकी तबीयत और बिगड़ गई.
बनारस ले जाने के दौरान मौत:परिजनों ने बताया कि युवक की स्थिति नहीं सुधरी तो उसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. वहीं भभुआ सदर अस्पताल में भी इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार ना देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद बनारस जाने के दौरान युवक की बीच रास्ते में ही चंदौली मौत हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.
"मेरा दामाद अपने कमरे में सो रहा था. सुबह उसने बताया कि उसे सांप ने काट लिया है. उसे अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया."-जगदीश प्रजापति, मृतक के ससुर