पटनाः बिहार के पटना में दो शव बरामद किया गया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मामला शनिवार सुबह का बताया जा रहा है. दानापुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप अलग अलग जगहों से दो शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
नाला में मृत पड़ा थाः जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के समीप वेटनरी हॉस्पिटल के पास नाले में एक युवक शौच करने गया था. इसी दौरान उसने एक व्यक्ति को गिरा देखा. उसने आसपास के लोगों को इस बात की सूचना दी. लोगों ने उस व्यक्ति को नाले से बाहर निकला. बाहर निकालने के बाद पाया की उसकी मौत हो चुकी है.
प्लास्टिक चुनना था मृतकः मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजू रजक के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक प्लास्टिक चुनने का काम करता था. सूचना पाकर मृतक का भाई और परिजन मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार मृतक नशे का आदि था. मुन्ना रजक ने बताया की सुबह 6 बजे के करीब उसने उठाया था. इसके बाद वह शौच करने गए गया था. कुछ देर बाद दूसरे युवक ने सूचना दी कि उसकी मौत हो गयी है.
ठेले पर मिला सिपाही का शवः दूसरी घटना चंद कदम की दूरी की है. अनुमंडल अस्पताल के जर्जर पड़े डॉक्टर क्वार्टर के पास ठेले पर एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थिति ने लेटा देखा. मौजूद लोगों ने पास जाकर देखा तो वह मृत पड़ा था. मृतक की पहचान पालीगंज के सिगोरी थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय शिवदत्त कुमार सिंह के रूप में हुई है.