बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर बस स्टैंड के पास से दो शव मिलने से सनसनी, ठेला पर मृत पड़ा मिला सिपाही - Danapur Police - DANAPUR POLICE

Dead Body Found In Patna: बिहार के पटना दानापुर में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक साथ दो शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद ही पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

दानापुर बस स्टैंड के पास दो शव बरामद
दानापुर बस स्टैंड के पास दो शव बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 2:12 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में दो शव बरामद किया गया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मामला शनिवार सुबह का बताया जा रहा है. दानापुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप अलग अलग जगहों से दो शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

नाला में मृत पड़ा थाः जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के समीप वेटनरी हॉस्पिटल के पास नाले में एक युवक शौच करने गया था. इसी दौरान उसने एक व्यक्ति को गिरा देखा. उसने आसपास के लोगों को इस बात की सूचना दी. लोगों ने उस व्यक्ति को नाले से बाहर निकला. बाहर निकालने के बाद पाया की उसकी मौत हो चुकी है.

प्लास्टिक चुनना था मृतकः मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजू रजक के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक प्लास्टिक चुनने का काम करता था. सूचना पाकर मृतक का भाई और परिजन मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार मृतक नशे का आदि था. मुन्ना रजक ने बताया की सुबह 6 बजे के करीब उसने उठाया था. इसके बाद वह शौच करने गए गया था. कुछ देर बाद दूसरे युवक ने सूचना दी कि उसकी मौत हो गयी है.

ठेले पर मिला सिपाही का शवः दूसरी घटना चंद कदम की दूरी की है. अनुमंडल अस्पताल के जर्जर पड़े डॉक्टर क्वार्टर के पास ठेले पर एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थिति ने लेटा देखा. मौजूद लोगों ने पास जाकर देखा तो वह मृत पड़ा था. मृतक की पहचान पालीगंज के सिगोरी थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय शिवदत्त कुमार सिंह के रूप में हुई है.

फूटपाथ पर सोता था सिपाहीः बताया जा रहा है कि मृतक शिवदत्त सिंह होम गार्ड का सिपाही था. पूर्व में दानापुर थाना की गाड़ी चलाया करता था. कुछ महीनों से वह ड्यूटी नहीं करता था. यह भी बताया जा रहा था कि उसे भी नशे की लत थी. मृतक का भांजा विकाश कुमार ने बताया कि घर वालों को ड्यूटी की बात कह यहां रहते थे.

छानबीन में जुटी पुलिसः लोगों की माने तो मृतक फुटपाथ पर ही सोता था. सूचना पाकर दानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

"बस स्टैंड के पास अलग अलग दो शव मिले हैं. दोनों शव की पहचान हो गई है. मृतक शिवदत्त सिंह पूर्व में दानापुर थाने की गाड़ी चलाता था. दोनों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा."- प्रशांत कुमार भारद्वाज, दानापुर थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःपटना में शराब पार्टी के दौरान फायरिंग, दोस्त ने ही दोस्त की ले ली जान - MURDER IN PATNA

ABOUT THE AUTHOR

...view details