कानपुर : शहर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार देर शाम बुर्का पहनी दो शातिर महिलाएं भरे बाजार एक 9 महीने के मासूम बच्चे को चुरा कर ले गई थीं. बच्चा चोरी की यह पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी थी. सोमवार देर रात पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस द्वारा अब इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
पहले खिलाए गोल-गप्पे, फिर पिलाई लस्सी :बता दें कि, बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बाजार में जब दो बहनें एक बच्चे को अपनी गोद में लिए रुपए मांग रही थीं, तभी दो महिलाएं उनके पास पहुंचीं और बच्चों को पानी के बताशे खिलाने के बहाने बुला लिया. जब दोनों बहनें बताशे खा रही थीं. इस बीच मौका देखकर महिलाओं ने 9 महीने के मासूम को अपनी गोद में ले लिया और फिर दोनों बहनों को लस्सी लेने के लिए भेज दिया. जब दोनों बहनें लस्सी लेने के लिए गईं तभी महिलाएं बच्चे को लेकर वहां से फरार हो गईं. दोनों बहनें लौट कर आईं तो उन्होंने अपने भाई को ढूंढना शुरू किया. जब वह नहीं मिला तो उन्होंने घर पहुंचकर इसकी जानकारी पिता को दी. जिसके बाद पिता आफताब ने इस पूरे मामले की शिकायत बेकनगंज थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी थी.
इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि, बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता ने अपने 9 महीने के बेटे के अपहरण के संदर्भ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया था. पुलिस टीमों के द्वारा करीब 600 सीसीटीवी कैमरों को खंगाले गए. इसके साथ ही पुलिस ने सर्विलांस और क्राइम ब्रांच टीम की मदद से सोमवार देर रात दो महिलाओं राहत जहां और रोशन जहां को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया है.