उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन बेटियों के बाद नहीं था कोई बेटा, मां के साथ किया 9 महीने के बच्चे का अपहरण - Kanpur News - KANPUR NEWS

कानपुर शहर में शातिर महिला चोरों के गिरोह ने देखते ही (Kanpur News) देखते 9 माह के मासूम बच्चे की चोरी कर मौके से फरार हो गई. पुलिस सीसीटीवी में दर्ज तस्वीर के सहारे आरोपियों को पकड़ने में जुटी.

परिजनों के साथ मासूम व पुलिस अधिकारी
परिजनों के साथ मासूम व पुलिस अधिकारी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 8:20 AM IST

जानकारी देते डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

कानपुर : शहर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार देर शाम बुर्का पहनी दो शातिर महिलाएं भरे बाजार एक 9 महीने के मासूम बच्चे को चुरा कर ले गई थीं. बच्चा चोरी की यह पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी थी. सोमवार देर रात पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस द्वारा अब इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

पहले खिलाए गोल-गप्पे, फिर पिलाई लस्सी :बता दें कि, बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बाजार में जब दो बहनें एक बच्चे को अपनी गोद में लिए रुपए मांग रही थीं, तभी दो महिलाएं उनके पास पहुंचीं और बच्चों को पानी के बताशे खिलाने के बहाने बुला लिया. जब दोनों बहनें बताशे खा रही थीं. इस बीच मौका देखकर महिलाओं ने 9 महीने के मासूम को अपनी गोद में ले लिया और फिर दोनों बहनों को लस्सी लेने के लिए भेज दिया. जब दोनों बहनें लस्सी लेने के लिए गईं तभी महिलाएं बच्चे को लेकर वहां से फरार हो गईं. दोनों बहनें लौट कर आईं तो उन्होंने अपने भाई को ढूंढना शुरू किया. जब वह नहीं मिला तो उन्होंने घर पहुंचकर इसकी जानकारी पिता को दी. जिसके बाद पिता आफताब ने इस पूरे मामले की शिकायत बेकनगंज थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी थी.

इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि, बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता ने अपने 9 महीने के बेटे के अपहरण के संदर्भ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया था. पुलिस टीमों के द्वारा करीब 600 सीसीटीवी कैमरों को खंगाले गए. इसके साथ ही पुलिस ने सर्विलांस और क्राइम ब्रांच टीम की मदद से सोमवार देर रात दो महिलाओं राहत जहां और रोशन जहां को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें : पहले खिलाया पानी पुरी... फिर 9 महीने के मासूम को लेकर शातिर महिला फरार, CCTV में कैद बच्चा चोरी की वारदात - Child Theft Gang In Kanpur

यह भी पढ़ें : चार साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, नदी में उतराता मिला शव, गांव के ही युवक पर आरोप - Murder Of Innocent Child In Kanpur


पूछताछ के दौरान आरोपी मां ने बताया कि उनकी बेटी को तीन बेटियां हैं कोई बेटा नहीं है. बेटी को लड़के की चाहत थी. शुक्रवार देर शाम बेकनगंज की एक बाजार में जब उन्होंने देखा कि दो बच्चियां एक बच्चे को गोद में लेकर भीख मांग रही हैं. इसके बाद उन्होंने उनको बहला फुसलाकर बच्चों को अपनी गोद में ले लिया और उसे लेकर वहां से गायब हो गईं. पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसकी मां के सुपुर्द कर दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें : बुआ के कहने पर फूफा ने की मासूम की हत्या, मुठभेड़ में पैर पर लगी गोली - Firozabad News

यह भी पढ़ें : पीड़िता के अपहरण का मामला: भवानी रेवन्ना को राहत नहीं, कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इनकार - Victim Abduction Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details