आगराः आगरा के यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. रेलवे ट्रैक पार कर रही दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई. इस हादसें में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेलवे ट्रैक पार करते वक्त मरुधर एक्सप्रेस की चपेट में आईं दो महिलाएं, एक की मौत - आगरा आज की खबर
आगरा में रेलवे ट्रैक पार करते वक्त मरुधर एक्सप्रेस की चपेट में दो महिलाएं आ गईं. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 8, 2024, 11:21 AM IST
आगरा के यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पार कर रही दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई. इसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी महिला की हालत गंभीर हैं. उसे पुलिस ने इमरजेंसी में भर्ती कराया हैं.
यमुना ब्रिज आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना सुबह 9:30 बजे करीब की हैं. मरुधर एक्सप्रेस आगरा फोर्ट स्टेशन से चलकर यमुना ब्रिज स्टेशन की ओर आ रही थी तभी अचानक से दो महिलाएं रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थीं. वह ट्रेन की गति को नही भांप सकी और ट्रेन की चपेट में आ गई. इसमें एत्माद्दौला के अब्बास नगर की रहने वाली सना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सुशील नगर की रहने वाली मधु गंभीर रूप से घायल हो गईं.
उसे इंजन ने जोरदार टक्कर मारी हैं. उसे पुलिस ने एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया हैं. सना के शव को पुलिस नें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं. दोनो महिलाओं के घर मे कोहराम मचा हुआ हैं. आरपीएफ और जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ेंःज्ञानवापी केस: व्यासजी तहखाने में पूजा अर्चना के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की अपील पर सुनवाई 12 फरवरी को