झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपनी स्वेच्छा से परिवार के साथ कर रहा हूं आत्महत्या! - Mass suicide - MASS SUICIDE

सरायकेला में एक परिवार के द्वारा आत्महत्या के प्रयास में दो महिला की मौत हो गयी. ये पूरा मामला कपाली ओपी क्षेत्र का है.

Two women died in suicide attempt by family in Seraikela
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2024, 10:48 PM IST

सरायकेला: जिसे नाजों के साथ पाला था, सोचा था कि किसी दिन वो माता-पिता और पूरे परिवार का सहारा बनेगा. आज उसी बेटे के कारण एक परिवार ने आत्मघाती कदम उठा लिया. एक बेटे की करतूत ने पूरे परिवार को मौत के मुंह में ढकेल दिया.

जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी के तमोलिया पंचायत के ब्रह्मानंद आशियाना सोसाइटी में कर्ज के बोझ तले डूबे एक परिवार ने आत्महत्या की कोशिश की. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक पुरुष जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

स्थानीय लोगों और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत तंमोलिया के ब्रह्मानंद आशियाना सोसाइटी में रहने वाले ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के बेटा अंश श्रीवास्तव शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से 70 लाख रुपए कर्ज ले रखा था. शेयर मार्केट में घाटा होने के चलते वह कर्ज लौटाने में असमर्थ था. कर्ज देने वाले लोगों ने उसे पर दबाव बनाया. जिससे पूरा परिवार बीते कई दिनों से तनाव में रह रहा था.

इस बीच 2 अक्टूबर को कर्ज के बोझ से तंग आकर अंश के पिता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, माता सुनीता श्रीवास्तव, दादी कृष्णकांति श्रीवास्तव ने एक साथ सोसाइटी के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन पति-पत्नी समेत मां को तंमोलिया के ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां गुरुवार को दोनों (पत्नी और मां) की इलाज के क्रम में मौत हो गई जबकि ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है.

वीडियो संदेश जारी कर आत्महत्या के लिए खुद को बताया दोषी

पति ज्ञान प्रकाश ने अपनी पत्नी और माता के साथ सामूहिक आत्महत्या से पहले मोबाइल पर एक वीडियो बनाया है. जिसमें पीड़िता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा है कि इस आत्महत्या के लिए वे लोग स्वयं जिम्मेदार हैं. इस घटना के लिए अन्य किसी को जिम्मेदार न माना जाए. ये बताया जाता है कि ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं.

बेटा अंश श्रीवास्तव शहर से फरार

शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों कर्ज लेने वाला बेटा अंश श्रीवास्तव करीब 15 दिन से पूर्व शहर से फरार हो गया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इस घटना को लेकर कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार द्वारा आत्महत्या के प्रयास की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि दो महिलाओं के इलाज के क्रम में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले में आगे छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी पर भारी कर्ज का बोझ, 11 बच्चों के पिता ने लगा लिया मौत को गले! - Suicide in Palamu

इसे भी पढ़ें- कर्ज, लालच और खूनी रंजिश की कहानी, जिससे पूरा रामगढ़ रह गया सन्न! जानें, पूरा मामला - Sushila Devi murder case

इसे भी पढ़ें- रांची में सीआरपीएफ जवान के बाद एनडीआरएफ कांस्टेबल ने की आत्महत्या! एयरपोर्ट के पास मिला शव - NDRF Constable Suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details