सरायकेला: जिसे नाजों के साथ पाला था, सोचा था कि किसी दिन वो माता-पिता और पूरे परिवार का सहारा बनेगा. आज उसी बेटे के कारण एक परिवार ने आत्मघाती कदम उठा लिया. एक बेटे की करतूत ने पूरे परिवार को मौत के मुंह में ढकेल दिया.
जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी के तमोलिया पंचायत के ब्रह्मानंद आशियाना सोसाइटी में कर्ज के बोझ तले डूबे एक परिवार ने आत्महत्या की कोशिश की. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक पुरुष जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
स्थानीय लोगों और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत तंमोलिया के ब्रह्मानंद आशियाना सोसाइटी में रहने वाले ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के बेटा अंश श्रीवास्तव शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से 70 लाख रुपए कर्ज ले रखा था. शेयर मार्केट में घाटा होने के चलते वह कर्ज लौटाने में असमर्थ था. कर्ज देने वाले लोगों ने उसे पर दबाव बनाया. जिससे पूरा परिवार बीते कई दिनों से तनाव में रह रहा था.
इस बीच 2 अक्टूबर को कर्ज के बोझ से तंग आकर अंश के पिता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, माता सुनीता श्रीवास्तव, दादी कृष्णकांति श्रीवास्तव ने एक साथ सोसाइटी के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन पति-पत्नी समेत मां को तंमोलिया के ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां गुरुवार को दोनों (पत्नी और मां) की इलाज के क्रम में मौत हो गई जबकि ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है.
वीडियो संदेश जारी कर आत्महत्या के लिए खुद को बताया दोषी