बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी महिला, नालंदा में सड़क हादसे में गई जान - Road Accident In Nalanda - ROAD ACCIDENT IN NALANDA

Women Died In Nalanda Accident: रक्षाबंधन पर एक तरफ जहां बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का वादा लेती है, वहीं नालंदा में सड़क हादसे ने दो बहनों की जान ले ली. ये हादस उस वक्त हुआ, जब एक महिला अपने भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी और दूसरी राखी खरीदने बाजार जा रही थी.

Road Accident In Nalanda
नालंदा में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 19, 2024, 10:37 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क हादसाहुआ है. रक्षाबंधन की खुशियों से ठीक पहले हुए इस एक्सीडेंट में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व यानी रक्षाबंधन पर इन दोनों परिवारों में मातम का माहौल है. बहन के हाथों कलाई पर राखी बंधवाने का इंतजार कर रहे भाइयों का ख्वाहिश हमेशा के लिए दफन हो गई. ये घटना जिले के गिरियक थाना क्षेत्र की है.

राखी बांधने मायके जा रही थी महिला: पहली घटना पुरैनी गांव के पास की है. जहां दो बाइक की सीधी टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के खिजुआ गांव निवासी नीतीश कुमार की पत्नी सुमन कुमारी के रूप में हुई है. मृतक के परिवार ने बताया कि खिजुआ गांव से अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर रक्षाबंधन के मौके पर मायके गुलजार बिगहा आ रही थी, उसी दौरान पुरैनी गांव के पास बुलेट गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे सुमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

"रक्षाबंधन पर नवादा के खिरुआ से सुमन अपने भाई के साथ मोटर साईकिल से अपने मायके गुलजार बिगहा आ रही थी, तभी पुरैनी के पास बुलेट से टक्कर हो गई. हादसे में सुमन कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई."- मृतक सुमन के परिजन

बाजार से लौट रही थी महिला:वहीं, दूसरी घटना गिरियक बाजार की है. जहां सिलाव थाना क्षेत्र के गोरमा गांव निवासी राजीव केवट की पत्नी रेखा देवी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे रेखा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक वह रक्षाबंधन के मौके पर बाजार में खरीदारी कर रही थी. वह गिरियक बाजार में दुकान चलाती है.

घटना के बाद लोग आक्रोशत: इधर, इन दोनों घटना से नाराज लोगों ने गिरियक में सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:रक्षाबंधन में मायके नहीं जाने से नाराज महिला ने 2 बच्चों के साथ की खुदकुशी, कमरे में मिले तीनों के शव - Suicide In Nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details