मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवतियों के बीच जमकर चले बेल्ट और थप्पड़, बीच सड़क पर WWE फाइट का वीडियो वायरल - two woman fighting gwalior

Two woman fighting on street : मौके पर मौजूद कुछ ऑटो चालकों ने बमुश्किल युवतियों को एक दूसरे से अलग किया. पता चला है कि युवतियां नशे में थीं और अक्सर ऑटो में सवार होकर स्टेशन आने-जाने वाले लोगों से भी अभद्रता करती हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 9:24 AM IST

युवतियों के बीच जमकर चले बेल्ट और थप्पड़

ग्वालियर. शहर के बेहद व्यस्त इलाके फूलबाग परिसर के पास शनिवार शाम दो युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचे, जमकर थप्पड़ चलाए और मन नहीं भरा तो एक ने बेल्ट से दूसरे को जमकर मारा. लोगों ने दूर से ही इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. वहीं युवतियों को मारपीट करता देख आसपास मौजूद ऑटो ड्राइवर्स बीच-बचाव करने लगे.

नशे में लड़ रही थीं युवतियां

मौके पर मौजूद कुछ ऑटो चालकों ने बमुश्किल युवतियों को एक दूसरे से अलग किया. पता चला है कि युवतियां नशे में थीं और अक्सर ऑटो में सवार होकर स्टेशन आने-जाने वाले लोगों से भी अभद्रता करती हैं. घटना का वीडियो कुछ लोगों ने पुलिस को भी भेजा है. पड़ाव पुलिस ने मामले की जांच कर दी शुरू कर दी है.

Read more -

पिछले दिनों सामने आया था ऐसा ही मामला

पिछले दिनों पड़ाव थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां के जल विहार रोड पर दो महिलाओं ने एक पुरुष के चक्कर में जमकर मारपीट की. मामला एक पति की दो पत्नियों का बताया गया था. दोनों ही पत्नियां अपने पति का बंटवारा करने में लगी हुई थीं और जमकर मारपीट करने लगीं. झगड़ा इस बात को लेकर हुआ था कि पति दिन में किसके साथ रहेगा और रात में किसके साथ रहेगा. पहले दोनों पत्नियों के बीच बातचीत हुई और उसके बाद यह बातचीत मारपीट में बदल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details