नूंह:शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चोरी की वारदात सामने आ रही हैं, वहीं जिले के पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं हैं. बीते दिन चोरों ने नूंह पुलिस को चैलेंज देते हुए सदर थाने में घुसकर पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों के पार्ट चोरी कर लिए. हालांकि पुलिस ने समय रहते दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान खेड़ला निवासी इरफान पुत्र उमर और तरखान पुत्र मुस्ताक के रूप में हुई है.
सतपाल सिंह एसपीओ सिटी नूंह ने बताया कि बीते दिन नूंह में हजरत शेख मूसा दरगाह पल्ला में सालाना उर्स मनाया गया था. उसी कार्यक्रम में पूरी पुलिस फोर्स लगी हुई थी. थाने में दो से तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जब वो पानी पीने के लिए थाना प्रांगण में गए, तो देखा दो आरोपी पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों के पास एक सफेद कट्टा (बैग) लेकर खड़े हुए थे. उसी दौरान उन्होंने एक आरोपी को भागकर काबू कर लिया तथा दूसरा आरोपी भागने लगा. कुछ दूरी पर खड़े होम गार्ड ने भागते हुए आरोपी को भी पकड़ लिया.