जयपुर : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने जनता दरबार में कैंसर पीड़ित परित्यक्त शिक्षिका और दोनों पैरों से दिव्यांग शिक्षक को बड़ी राहत दी. मेडिकल सर्टिफिकेट और परिस्थितियों के आधार पर दोनों शिक्षकों को इच्छित स्थान पर ट्रांसफर करने के निर्देश जारी किए हैं.
जयपुर में शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास पर मंगलवार को कैंसर पीड़ित परित्यक्त अध्यापिका मंजू जोधावत की पुत्र उनकी फरियाद लेकर पहुंचे. मंजू के पुत्र ने मंत्री दिलावर को बताया कि उनकी माता का जयपुर के भगवान महावीर चिकित्सालय में कैंसर का ऑपरेशन किया गया और वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से बीमार उनकी माता को इंदिरा कॉलोनी घुघरा अजमेर से 60 किलोमीटर दूर सिलोर पंचायत समिति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरगांव जाना पड़ता है. ऐसे में उन्होंने गुहार लगाई कि उनकी अवस्था को देखते हुए उनका स्थानांतरण घुघरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाचन बावड़ी में कर दिया जाए. इस पर मंत्री मदन दिलावर ने कैंसर पीड़ित शिक्षिका के मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर उसका ट्रांसफर इच्छित स्थान पर करने के निर्देश जारी किए.