फतेहपुर:करीब 6 साल पहलेदोतांत्रिकों ने गड़ासे से काटकर दो साल की मासूम बलि दे दी थी. दोनों ने तंत्र-मंत्र साधना के लिए बच्ची की जघन्य तरीके से हत्या की थी. इस मामले में कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सहायक शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि यह फैसला न्यायपालिका के अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाता है.
जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में 21 मार्च 2019 को यह घटना हुई थी. घटना के मुताबिक होली के दिन दो वर्षीय बच्ची कंचन अपने पिता मुकेश के साथ फाग देखने के लिए घर से निकली थी. तांत्रिक हेमराज और ननकू, जो सिद्धियां प्राप्त करने के लिए छोटे बच्चों की बलि दिया करते थे, ने बच्ची को अगवा कर लिया. इसके बाद बेहद निर्ममता से गड़ासे से बच्ची की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव नाले में फेंक दिया था.