बरेलीः जिले के अलीगंज थाने की पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए एक युवक ने चचेरे भाइयों के मिलकर दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस ने हत्यारोपी दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.
बरेली में पिता की पिटाई का बेटे ने लिया बदला, दुकानदार को मारी गोली, गिरफ्तार - BAREILLY NEWS
अलीगंज थाने की पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा. 11 दिसंबर की रात दुकानदार की सोते वक्त हुई थी हत्या.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 17, 2024, 10:25 AM IST
पुलिस के मुताबिक बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के रोहतापुर गांव में जनरल स्टोर की दुकान चलाने वाले सत्यपाल (20) की 11 दिसंबर की रात घर के बाहर बरामदे में सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सत्यपाल के परिजनों ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि शक के आधार पर प्रवीन नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पता चला कि प्रवीन के पिता मखानीराम का सत्यपाल से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. सत्यपाल ने मखानीराम की पिटाई कर दी थी. पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए प्रवीन ने दो चचेरे भाइयों के साथ मिलकर सत्यपाल की हत्या की योजना बनाई. रात में सोते वक्त गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. हत्या के आरोप में प्रवीन और चचेरे भाई सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया गई है. एक अन्य आरोपी गंगासहाय की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः संभल में शिव मंदिर के पास 'अमृत कूप' की खोदाई में मिलीं पार्वती, गणेश-लक्ष्मी की खंडित मूर्तियां