हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप - TWO SISTERS DIED IN GURUGRAM

गुरुग्राम में दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया.

Two sisters died in Gurugram
Two sisters died in Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2025, 12:01 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 12:53 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-40 में दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. दोनों बहने सेक्टर-40 में एक मकान में काम करती थी. परिसर में दोनों बेहोशी की हालत में मिली. अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिवार ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने मीडिया से दूरी बनाई और बातचीत करने से इनकार कर दिया.

यूपी की रहने वाली थी दोनों सगी बहने: जानकारी के मुताबिक, दोनों बहने यूपी के हाथरस की रहने वाली हैं. गुरुग्राम सेक्टर-40 में शुक्रवार को घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी. दोनों की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इन दोनों बहनों के परिजनों ने हत्या किए जाने का शक जताया है. परिजनों का आरोप है कि गुरुग्राम पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है और न ही गिरफ्तारी की है.

Two sisters died in Gurugram (Etv Bharat)

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप: गुरुग्राम के सेक्टर-40 में मकान नंबर 329 के चौथे फ्लोर पर दोनों मेड काम करती थी. परिजनों ने बताया कि कल दोपहर के समय दोनों बहनों ने अपने परिजनों का फोन नहीं उठाया तो उन्हें खोजने के लिए मृतक रश्मि के पति दीपक वहां पहुंचे तो देखा कि दोनों बहनें अधमरी हालत में पाई गई थी. जिनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिकायत देने के बाद भी गुरुग्राम पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में स्कूली बच्चों की सुरक्षा का मामला, HC ने संज्ञान लेते हुए 11 फरवरी तक मांगा जवाब, स्कूल व सड़क पर पुख्ता करनी होगी सुरक्षा

ये भी पढ़ें:हिसार लापता लड़की केस में सीएम के आदेश के बाद SIT टीम गठित, जांच में आई तेजी

Last Updated : Jan 11, 2025, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details