गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-40 में दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. दोनों बहने सेक्टर-40 में एक मकान में काम करती थी. परिसर में दोनों बेहोशी की हालत में मिली. अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिवार ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने मीडिया से दूरी बनाई और बातचीत करने से इनकार कर दिया.
यूपी की रहने वाली थी दोनों सगी बहने: जानकारी के मुताबिक, दोनों बहने यूपी के हाथरस की रहने वाली हैं. गुरुग्राम सेक्टर-40 में शुक्रवार को घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी. दोनों की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इन दोनों बहनों के परिजनों ने हत्या किए जाने का शक जताया है. परिजनों का आरोप है कि गुरुग्राम पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है और न ही गिरफ्तारी की है.