पोकरण. एलएनटी कंपनी के दो सिक्योरिटी गार्डों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. ये हादसा रविवार अल सुबह का बताया जा रहा है.
रेलवे ASI मुखराम ने बताया कि रानीखेत एक्सप्रेस के ड्राइवर ने वॉकी-टॉकी के जरिए रविवार सुबह करीब 5 बजे गार्ड को सूचना दी थी, जिसमें बताया था कि सेल्वी गांव के पास ट्रैक पर दो शव पड़े हैं. पोकरण पुलिस ASI बस्ताराम ने बताया कि पोकरण के रहने वाले महेंद्र जटिया और प्रद्युम्न एलएनटी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि रानीखेत से एक्सप्रेस पहले पोकरण रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के लिए करीब 2:30 बजे मालगाड़ी निकली थी. संभवतयाः हादसा 2:30 से 3 बजे के करीब हुआ है. सूचना के बाद रेलवे पुलिस और पोकरण पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है.