उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, स्कूटी समेत नदी में गिरी युवतियां, एक झाड़ी में फंसी तो दूसरी लापता - ALMORA SCOOTY ACCIDENT

अल्मोड़ा में सरयू-पनार पुल के पास स्कूटी सरयू नदी में गिरी, स्कूटी सवार दो युवतियों में से एक लापता, सर्च अभियान जारी

Scooty Rider Girl Fell Into Saryu River
अल्मोड़ा स्कूटी हादसा (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 8, 2024, 2:38 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 2:46 PM IST

अल्मोड़ा:हाट कालिका मंदिर गंगोलीहाट से पिथौरागढ़ को रही एक स्कूटी सरयू नदी में जा गिरी. जिसमें सवार एक युवती झाड़ियों में फंसने से बच गई वहीं दूसरी युवती लापता हो गई है. वहीं, अल्मोड़ा और पिथोरागढ़ की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में जुटी हुई है.

स्कूटी समेत गिरी युवतियां:जानकारी के मुताबिक, सोमवार को शाम 7 बजे पिथौरागढ़ के बजेठी निवासी दो युवतियांकिरन पुत्री स्व. कैलाश राम (उम्र 26 वर्ष) अपनी सहेली संगीता पुत्री उमेद राम (उम्र 23 वर्ष) के साथ हाट कालिका मंदिर गंगोलीहाट से स्कूटी से अपने घर की ओर जा रही थी. जो शाम करीब 7 बजे सरयू पनार पुल के पास पहुंचे. तभी पुल क्रॉस करने के बाद मोड़ पर स्कूटी अनियंत्रित हो गई. जिससे दोनों स्कूटी समेत सरयू नदी में जा गिरी.

सरयू-पनार पुल के पास गिरी स्कूटी (फोटो सोर्स- Police)

संगीता झाड़ियों में फंसी, किरन सरयू में बह गई: इस दौरान स्कूटी में बैठी संगीता छिटककर सड़क से नीचे झाड़ियों में फंस गई. वहीं, किरन सड़क से करीब 10 मीटर नीचे सरयू नदी में जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल स्कूटी हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झाड़ी में फंसी संगीता को सकुशल बचा लिया.

सरयू नदी में सर्च अभियान (फोटो सोर्स- Police)

किरन का अभी तक नहीं चला पता:वहीं, उसकी सहेली किरन का कोई पता नहीं चला तो पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया. देर रात तक वो नहीं मिली. वहीं, अंधेरा हो जाने पर सर्च अभियान होल्ड कर दिया गया. आज सुबह से फिर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लग सका है.

युवती की खोजबीन जारी (फोटो सोर्स- Police)

पिथौरागढ़ पुलिस की थाना गंगोलीहाट और अल्मोड़ा पुलिस की थाना दन्या टीम व एसडीआरएफ टीम की ओर से स्थानीय लोगों के साथ मिलकर संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया. पानी का बहाव तेज और अंधेरा होने की वजह से सर्च अभियान में परेशानी हुई. अभी तक किरन का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना युवती के परिजनों को दे दी गई है. युवती के परिजन भी रेस्क्यू टीमों के साथ मौके पर है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 8, 2024, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details