लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की मितौली थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है. जबकी दूसरे को दौड़कर पुलिसकर्मियों ने पकड़ा. पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरे पिछले दिनों मितौली सर्किल क्षेत्र में हुई ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं में शामिल रहे. बदमाशों का एक साथी फरार होने में सफल रहा.
बता दें कि थाना मितौली और नीमगांव इलाके में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी थीं. मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात पुलिस और एसओजी की ज्वाइंट टीम ने भीखमपुर नहर के पास बाइक सवार तीन युवकों को रोका. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उनपर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लगी. मौके से दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.