पलामू: छतरपुर थाना क्षेत्र के डैनीदह चेक डैम में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है. मृतक बहनों की उम्र 10 और आठ वर्ष है. घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
ग्रामीणों ने बताया कि छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ मस्जिद टोला के रहने वाले रशीद अंसारी की बेटी 10 वर्षीय साजदा खातून और आठ वर्षीय हाजरा खातून अपनी सहेलियों के साथ महुआ चुनने के लिए डैनीदह चेक डैम के इलाके में गई हुई थी. महुआ चुनने के बाद एक बहन चेक डैम में नहाने गई थी, नहाने के क्रम में वह डूबने लगी थी. दूसरी बहन बचाने के लिए गई थी और वह भी डूबने लगी. मौके पर खेल रहे अन्य सहेलियों ने दोनों को डूबते हुए देखा और शोर मचाना शुरू किया था. बाद में सहेली दौड़ के दोनों के घर में जानकारी दी.
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और दोनों की खोजबीन शुरू की. काफी देर बाद दोनों बच्चियों के शव बरामद हुए. घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.