मिर्जापुर :जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर गांव में तालाब में नहाते समय दो सगे भाई डूब गए. खेत से घर नहीं पहुंचने पर परिजन तलाशते हुए तालाब के पास पहुंचे. तालाब के पास बच्चों के कपड़े व चप्पल मिलने पर परिजनों ने तलाश करना शुरू किया. करीब चार घंटे बाद दोनों भाइयों का शव तालाब में उतराता मिला. दोनों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है गुरुदेव नगर गांव के रहने वाले प्रदुम्म कुमार मौर्य व उनके परिवार के लोग शुक्रवार के शाम को घर से 500 मीटर दूर खेत पर धान की रोपाई करने गए थे. वहां दोनों बच्चे अभ्यांश (9) व दिव्यांश (7) भी चले गए थे. खेत में रोपाई करने के दौरान दोनों भाई पास के तालाब में स्नान करने चले गए. नहाते समय दोनों गहरे पानी मे चले जाने से डूब गए. परिजन रोपाई कर घर वापस लौटे तो दोनों बच्चे नहीं मिले तो खोजबीन शुरू की. खोजते हुए तालाब के पास पहुंचे तो कपड़ा व चप्पल मिलने पर तालाब में उतरकर तलाशने लगे. चार घंटे बाद तालाब में दोनों बच्चे का शव उतराता हुआ मिला. परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. प्रदुमन के दो ही बच्चे थे.