गौरेला पेंड्रा मरवाही:जीपीएम पुलिस ने रविवार को सायबर सेल की मदद से अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास ले करीब एक क्विंटल चंदन बरामद किया. तस्करों के पास से बरामद किए गए चंदन की कीमत लाखों में है. पकड़े गए तस्करों का कनेक्शन पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से हैं. पकड़े गए तस्करों ने अनूपपुर जिले से पूरी की पूरी चंदन की पेड़ ही काटकर गायब कर दी.
पकड़े गए चंदन तस्कर: चंदन की तस्करी करते हुए जिन दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनके नाम जितेंद्र सिंह सराठी और भानु सिंह सराठी है. दरअसल मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि चंदन तस्कर जीपीएम में एंट्री करने वाले हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर सायबर सेल को भी एक्टिवेट कर दिया. सायबर सेल की मदद से पुलिस ने टीकरकला तिराहे के पास नाकेबांदी कर संदिग्ध वाहन को घेर लिया. वाहन की जब चेकिंग की गई तो उसमें से लाखों का चंदन मिला. पकड़े गए चंदन की कीमत सात लाख से ज्यादा की बताई जा रही है.