बरेली:जिन पुलिसकर्मियों पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी होती है, वही हनी ट्रैप गैंग में शामिल होकर उगाही कर रहे थे. ऐसे ही एक हनी ट्रैप गैंग का खुलासा हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ कई रसूखदार भी शामिल थे. मामले का खुलासा होने के बाद कुल 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. साथ ही दो पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.
सात लाख नहीं देने पर झूठे मुकदमे में जेल भेज देने की धमकी:बेकरी कारोबारी ने किला थाने में दी शिकायत के अनुसार, 24 फरवरी की देर रात जब वह अपनी फैक्ट्री पर मौजूद था, तभी उसके पास तीन कथित पत्रकार पहुंचे और उन्होंने दो हजार रुपये लेकर होटल के एक कमरे में एक लड़की से मिलवा दिया. होटल के एक कमरे में लड़की से कुछ देर बात करने के बाद जब वह होटल से बाहर जाने लगा तभी तीनों पत्रकारों ने उसे हनी ट्रैप में फंसाने के लिए किला थाने के पुलिसकर्मी को होटल में बुला लिया. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे किला चौकी ले गया. जहां चौकी पर मौजूद दरोगा सौरभ सहित सभी अन्य ने उससे सात लाख रुपये की मांग कर दी. रकम नहीं देने पर झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगे. इसके बाद मामला ढाई लाख रुपये में तय हुआ. फैक्ट्री चलकर रकम देने की बात तय हुई. जैसे ही वह फैक्ट्री पहुंचा, उसने चुपके से पुलिस को कॉल कर दिया.