लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के ओरवाई जंगल में मंगलवार को पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो पुलिस के जवान जख्मी हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों में एएसआई नागेंद्र पांडेय, पलामू और राम सिंह सोरेन चाईबासा शामिल हैं. हालांकि उनकी स्थिति खतरे से पूरी तरह बाहर बताई जा रही है. उधर इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है. एसपी कुमार गौरव ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाा जा रहा है.
दो जवान घायल
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के ओरवाई गांव के पास में स्थित जंगल में कुछ नक्सली छुपे हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने जैसे ही जंगल में पहुंची तो पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जिसमें दो पुलिस जवानों के पैर में आंशिक रूप से गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, परंतु तब तक नक्सली जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए. पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
एसपी ने की पुष्टि
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के ओरवाई और बोखाखाड़ गांव के पास जंगल में जेजेएमपी के नक्सली जमे हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस की टीम जब जंगल में पहुंची तो अचानक पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई तो नक्सली वहां से फरार हो गए. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. परंतु उनकी स्थिति पूरी तरह सामान्य है. लातेहार सदर अस्पताल में दोनों का इलाज किया गया.
मुठभेड़ स्थल से मिले कई सामान