झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में दो पीएलएफआई चढ़े पुलिस के हत्थे, AK 47 राइफल सहित कारतूस बरामद - Two Naxalite Arrested in Chaibasa - TWO NAXALITE ARRESTED IN CHAIBASA

Two Naxalite Arrested in Chaibasa. चाईबासा में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो AK 47 राइफल, तीन मैगजीन, 118 राउंड गोली और 50 हजार नकदी बरामद किया गया है.

Two PLFIs caught by police in Chaibasa
Two PLFIs caught by police in Chaibasa

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 20, 2024, 8:10 PM IST

चाईबासा: शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव करवाने को लेकर पश्चिमी सिंहभूम पुलिस लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. संचालित अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र के चितिर पहाड़ी के पास से पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो AK 47 राइफल, तीन मैगजीन, 118 राउंड गोली, 50 हजार नकदी के साथ कई अन्य सामान बरामद किया है.

इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला थी कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम उर्फ नाजम अपने दस्ते के कुछ सदस्यों के साथ घूम रहा है. इसके साथ ही वो लोग गोइलकेरा और आनंदपुर थाना क्षेत्र में चल रहा है विकास कार्यों को बंद करने एवं ठेकेदार से लेवी मांग करने की सूचना मिली थी. सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया. जिसमें सैट 57 के जवानों के साथ झारखंड पुलिस के जवान शामिल किया गया.

गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के चिटिर पहाड़ी क्षेत्र के आसपास अभियान के दौरान पीएलएफआई नक्सली के एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम उर्फ नाजम और उसके सहयोगी नक्सली बिरसा खंडाइत को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

दो एके 47 राइफल, 118 जिंदा कारतूस किया गया बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार पीएलएफआई एरिया कमांडर उग्रवादी सोमा हेंब्रम से पूछताछ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली है. उग्रवादियों के पास से पुलिस को 2 एके 47 राइफल, 88 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन, 315 बोर राइफल के 30 जिंदा कारतूस, 50 हजार नकद, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है.

पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के कई थानों में एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम के खिलाफ दर्ज है मामला

पीएलएफआई एरिया कमांडर नक्सली सोमा हेंब्रम के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ, गोईलकेरा, बंदगांव, आनंदपुर, खूंटी जिला के मुरहू, तपकारा आदि कई थानों में मामला दर्ज हैं. जिसमें लूट, हत्या, लेवी वसूली आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत का मामला दर्ज हैं. एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:

गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, कोडेक्स वायर बरामद - Search operation against Naxalites

चतरा में चार नक्सल समर्थक गिरफ्तार, टीएसपीसी नक्सली संगठन के लिए वसूलते थे लेवी - Naxal Supporters Arrested In Chatra

ABOUT THE AUTHOR

...view details