छपरा: बिहार के छपरा में वोटिंग से कुछ दिन पहले आज 15 मई को विस्फोट होने की सूचना है. जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराज पुर स्थित मदरसा के पास हुए विस्फोट में दो व्यक्ति के बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. इस घटना की पुष्टि सारण एसपी ने की. प्राप्त जानकारी के अनुसार मदरसा के पास पटाखा बनाते समय विस्फोट हुआ है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बड़ी संख्या में अगल-बगल के थाना क्षेत्र से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है.
क्या है मामलाः इस घटना में घायल व्यक्तियों का नाम मौलाना इममुद्दीन और नूर आलम बताया जाता है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां पटाखा बनाया जा रहा था. पटाखा बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि काफी तीव्र आवाज थी. सरण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि एफएसएल की टीम को भी वहां पर भेजा जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि विस्फोट किस प्रकार था.