पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान गई है. बंगापानी के शिलिंग गांव में एक ग्रामीण की बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि मुनस्यारी में काम करने के दौरान राजमिस्त्री की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार बंगापानी शिलिंग गांव निवासी जगदीश प्रसाद खेतों में घुसे आवारा मवेशियों को भगाने के लिए गए थे. इसी दौरान पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जगदीश प्रसाद के निधन से पत्नी और तीन बच्चे गहरे सदमे में हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
वहीं मुनस्यारी में मकान में टाइल्स लगाते समय तीसरी मंजिल से गिरकर बिहार निवासी राजमिस्त्री की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय मिस्त्री रमेश प्रसाद कुशवाहा पुत्र कृष्णा प्रसाद कुशवाहा बनकट बेतिया बिहार का रहने वाला था. वह अपने साथियों के साथ मुनस्यारी में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था.