छपरा: छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. घटना जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा दरियापुर परसा मुख्यमार्ग पर मनचितवा पुल पर हुआ है. एक ट्रक के ओवरटेक करने के बाद कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे खाई में गिर गई. जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
कार सवार दो की मौत, तीन घायल: मृतका की पहचान उत्तरप्रदेश के आगरा की रहने वाले अकील अहमद की बेटी फिजा खातून के रूप में हुई है. वहीं दूसरे युवक की पहचान समस्तीपुर के बेला रूपनारायणपुर गांव निवासी रामबाबु राम के बेटे संजीव कुमार राम के रूप में हुई है. कार में पांच लोग सवार होकर सोनपुर मेला से छपरा गाड़ी पकड़ने के लिए जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.
सोनपुर मेला देखकर लौट रहे थे कार सवार: घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि वो लोग सोनपुर मेला देखकर वापस छपरा जा रहे थे. महिला आगरा की रहने वाली थी, जिसे छपरा से दिल्ली के लिए बस पकड़नी थी. इसी बीच रास्ते में ट्रक ने ओवरटेक करते हुए पीछे से टक्कर मार दी. जिसके कारण सभी कार सहित गढ्ढे में गिर गए. इस घटना में दो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घायल तीन लोगों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.