बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट में धमाका! सिलेंडर ब्लास्ट में पिता-पुत्र की मौत, एक किमी तक सुनाई दी आवाज - BHAGALPUR CYLINDER BLAST

भागलपुर में रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गयी. शॉट सर्किट से आग लगने के कारण हादसा हुआ.

Cylinder Blast In Bhagalpur
भागलपुर में रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 12:59 PM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना जोगसर थाना के खरमनचक स्थित नागरमल मॉल के ठीक सामने एक रेस्टोरेंट की है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट का वीडियो भी सामने आया है. पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी. उसके बाद गेट खोलकर आग बुझाने जा रहे दो शख्स पहुंचे ही थे कि घरेलू सिलेंडर विस्फोट हो गया.

एक की घटनास्थल पर मौतः सिलेंडर विस्फोट होते ही दोनों चपेट में आ गए. एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा का इलाज मायागंज अस्पताल में मौत हो गया. मरने वालों की पहचान खरमनचक निवासी किशन कुमार झुनझुनवाला और उसके पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

भागलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

शॉर्ट-सर्किट लगी आगः पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट होने के कारण घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग थी. आगजनी के थोड़ी देर बाद घरेलू गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया. बताया कि हादसे में आसपास के घरों में दरार आई है. धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर तक गूंजी है.

भागलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद का दृश्य (ETV Bharat)

"हमलोग मार्निंग वॉक पर निकले थे. सुबह 5 बजे के आसपास देखा कि आग लगी है. दो लोग बुझाने के लिए जा रहा था इसी दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी भी मायागंज में मौत हो गयी. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. मरने वाला पिता-पुत्र है."-स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी

यह भी पढ़ेंःभागलपुर में गैस चूल्हा रिपेयर शॉप में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट होने से मची भगदड़

Last Updated : Nov 25, 2024, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details