राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : मवेशी चराने को लेकर दो पक्षो में मारपीट, ग्रामीणों ने लगाया जाम, थाना अधिकारी लाइन हाजिर - Bloody conflict in Jhalawar - BLOODY CONFLICT IN JHALAWAR

झालावाड़ के असनावर गांव में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षो में मारपीट का मामला सामने आया है. हमले में गंभीर घायल एक युवक को झालावाड़ में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम खोला.

BLOODY CONFLICT IN JHALAWAR
असनावर में दो पक्षों में मारपीट (ETV bharat JHALAWAR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 6:48 PM IST

असनावर में दो पक्षों में मारपीट (ETV Bharat JHALAWAR)

झालावाड़ःजिले के असनावर कस्बे में बुधवार को खेत में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान हुई आपसी मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. हमले में गंभीर घायल एक युवक को झालावाड़ में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है. उधर, घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने एनएच 52 पर असनावर थाने के सामने चक्का जाम कर दिया, जिसके चलते दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी हेमंत गौतम सहित मंडावर, भालता अकलेरा व असनावर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों का जाम हटवाया. अकलेरा डीएसपी हेमंत गौतम ने बताया कि असनावर में विजय शर्मा अपने ही खेत पर काम कर रहा था. इस दौरान पड़ोसी उसके खेत में मवेशी चराने चला गया. जब विजय शर्मा ने इसका विरोध किया तो विरोधी पक्ष ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचा अमन शर्मा भी मारपीट में घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें :मारपीट व तबादलों का विरोध: बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन, एसई को सौंपा ज्ञापन - protest of Electricity employees

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और घायलों को असनावर अस्पताल लाए, जहां से गंभीर घायल विजय शर्मा को झालावाड़ से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, ग्रामीणों ने घटना से नाराज होकर कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लगा दिया था, जिसको समझाइश के बाद खुलवा दिया गया.

अवैध अतिक्रमण को किया जाए ध्वस्त : ग्रामीणों की मांग थी कि घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं आरोपियों की ओर से अवैध अतिक्रमण कर बनाए हुए निर्माण को ध्वस्त किया जाए और असनावर थाना अधिकारी को निलंबित किया जाए. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी लाल मीणा और उपखंड अधिकारी ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाइश कर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. मामले में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक की ओर से असनावर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उधर मामले में असनावर थाना पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details